देश में महंगाई भाजपा की देन: मध्य ब्लॉक
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को मिल रहा अपार समर्थन:
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र साहू को जीतने के लिए वार्ड चलो अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 34 शिवपारा वार्ड एवं वार्ड नंबर 35 रामदेव मंदिर वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई इस बैठक में पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल जी, मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री राजकुमार साहू, श्रीमती कन्या ढीमर राहुल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राजेन्द्र साहू को जीताने का संकल्प लिया और कहा कि आज देश में बढ़ती है महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है जब से केंद्र में भाजपा की सरकार काबिज है तब से देश बहुत पीछे चल गया है आज आम जनता को इस बात को समझता है कि भाजपा ने सिर्फ देश की जनता को गुमराह किया है यह सिर्फ सत्ता की भूखी है उनका देश की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है उपस्थित महिलाओं ने इस बात को बताया कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर 500 रु.में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रदेश की जनता से किये गये वादों को भूल गई अब भाजपा को सबक सिखाने का मौका आ गया है।
बैठक को श्री अरुण वोरा श्री राजकुमार साहू श्रीमती कन्या ढीमर श्री राहुल शर्मा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद ने एवं आभार प्रदर्शन प्रीति साहू ने किया।
बैठक में जगमोहन ढीमर, देवा कंडरा,रिंकू वर्मा, शत्रुघ्न चक्रधारी, अजय साहू, अश्वनी जांगड़े,शकुन ढीमर, कौशल्या ढीमर, मनीषा ढीमर, रानी देवांगन, मालती यादव, दया सोनकर, पट्टी साहू, कविता विश्वकर्मा, सहित भारी संख्या में कांग्रेस अनुपस्थित थे।