Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का धुआंधार प्रचार कांग्रेस के लिए महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पहुंचे खल्लारी विधानसभा,साहू ने कहा- 15 सालों से भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के बावजूद नहीं हुआ विकास कार्य, साहू ने कहा- महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का हम तेजी से करेंगे विकास, इस बार बनाये कांग्रेस का सांसद
महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम-गढ़बेड़ा,सोनासिल्ली, कसहीबाहरा,लामीडीह, दुरूगपाली, घोंच, घोंघरा, ठाकुरदिया,बरतुंगा,खुटेरी एवं अरंड में डोर टू डोर जनसम्पर्क वे सभा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया l
ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से केंद्र में मोदी की सरकार ने किसानों की आय को दुगनी करने का वायदा किया था,किंतु आज देश का किसान पीड़ित है,परेशान है, एवं किसानों की आय दुगनी होने की बजाय किसान परेशान हो रहे हैं, एवं मोदी सरकार ने अपने वायदों के अनुरूप कुछ भी काम नहीं किया है ताम्रध्वज साहू ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में 15 सालों से भाजपा चुनाव जीत रही है, किंतु आज पूरे क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है, हम सभी मिलजुल कर इस महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले चुनाव में कांग्रेस का सांसद बनायगे तथा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही आजादी के बाद से इस देश के विकास को नई दिशा दी है, तथा आज भारत देश में जो विकास दिख रहा है,एवं संचार की जो क्रांति है वह कांग्रेस की सरकार की देन है, किंतु विगत 10 वर्षों में इस भारत देश में एनडीए की सरकार ने केवल मतदाताओं एवं देश की जनता से वायदे किए हैं, किंतु इन वायदों पर अमल नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर खल्लारी विधानसभा के विधयाक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्ष जिला कांग्रेस डॉ रश्मि चन्द्रकार, बृजेन् बंजारे,जनपद सदस्य करण सिँह सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के सदस्य गण, सहित वरिष्ठ गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे….