बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आज नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव एक मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे। पप्पू यादव हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। असंतुष्ट कांग्रेस नेता मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वायन अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन अपना नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान वह मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे 14 दिन से टॉर्चर किया जा रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि इस बार गलती मत कीजिएगा।
मैं आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ रहूंगा”
गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने के पहले पप्पू यादव ने घोषणा की, “मैं अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ रहूंगा।’’ नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा, ‘‘मुझे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं। कई लोगों ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश रची। पूर्णिया की जनता ने हमेशा पप्पू यादव को जाति-धर्म से ऊपर रखा है। मैं ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करूंगा। और मेरा संकल्प राहुल गांधी को मजबूत बनाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूर्णिया से सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि यहां के लोग चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं। मैं पूर्णिया, सीमांचल और बिहार के लोगों के कल्याण के लिए लड़ता रहूंगा।’’
जिन्होंने अपमानित किया वे जमानत खो देंगे”
बता दें कि 1990 के दशक में पूर्णिया सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके पप्पू यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आश्वासन प्राप्त होने का दावा करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें पूर्णिया भी शामिल है। पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा करने वाले पप्पू यादव ने बुधवार को कहा था, ‘‘जिन्होंने मुझे अपमानित किया है उन्हें 26 अप्रैल को मां पूर्णिया द्वारा दंडित किया जाएगा, वे अपनी जमानत खो देंगे।’’