दुर्ग रेलवे स्टेशन: न टिकट न पैसे, पत्नी को ट्रेन में बैठाया, नाराज पति ने जीजा को कर दिया फोन,थाने पहुंची महिला,जानिए क्या है पूरा मामला

0:00

थान सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी को यूपी के जिला हाथरस स्थित अपने गांव भेजने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन लेकर आया। उसी वक्त रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रुकी हुई थी जिसमे पति थान ने अपनी पत्नी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठा दिया।

दुर्ग में घरेलू विवाद से गुस्से में आकर पति ने पत्नी को अपने गांव भेजने की बोलकर दूसरी जगह जाने वाले ट्रेन में चढ़ा दिया। लेकिन पत्नी गांव नहीं पहुंची। पति ने पत्नी को लापता की शिकायत दुर्ग जीआरपी पुलिस में दर्ज कराई है, दुर्ग जीआरपी पुलिस ने भी गुमशुदगी कायम कर मामले को विवेचना में लिया। अब महिला खुद ही तीन दिन बाद भूखी प्यासी लौटी है।

भिलाई के मॉडल टाउन में रहने वाले युवक थान सिंह चौधरी (27 साल) का पत्नी लक्ष्मी ध्रुव (37 साल) से घर में झगड़ा हो रहा था इसके बाद गुस्से में थान सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी को यूपी के जिला हाथरस स्थित अपने गांव भेजने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन लेकर आया। उसी वक्त रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रुकी हुई थी जिसमे पति थान ने अपनी पत्नी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठा दिया और अपने जीजा को कॉल करके बता दिया की पत्नी लक्ष्मी को आगरा स्टेशन से लेकर गांव छोड़ने को कहा। लेकिन जब दूसरे दिन थान सिंह का जीजा आगरा स्टेशन पहुंचा तो वहां लक्ष्मी पहुंची ही नही।

जिसके बाद थान ने दुर्ग जीआरपी पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई, जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। लेकिन तीन दिन बाद पत्नी खुद दुर्ग जीआरपी स्टेशन पहुंची और बताया कि गलती से दूसरे ट्रेन में बैठ गई थी।