डॉ. आम्बेडकर जी की 133 वीं जयंती डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में बड़े धूमधाम से प्रबंधन एवं एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई
भिलाई इस्पात संयंत्र एस सी / एस टी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई प.क्र. 6976 के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने जानकारी दी कि भारत रत्न डॉ बाबा साहब आम्बेडकर जी के 133 वीं जयंती डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं एस सी/एस टी एम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अनिर्बान दासगुप्ता जी डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्रेरणा स्थल परिसर में डॉ. बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात उन्होने प्रेरणा स्थल में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित किये । I
भव्य जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. पवन कुमार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने डॉ बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बाबा साहब के देश के प्रति किये गये योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वे एक कुशल विधि वेत्ता, जननायक, महान अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, महिला उद्धारक के साथ-साथ वे राष्ट्र निर्माता थे। उनकी अनमोल शिक्षा शिक्षित बनो,
संगठित रहो, संघर्ष करो हम सब के जीवन को बदल सकता है।
गरिमामयी मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मान. गिरि बिपिन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस), मान. संदीप माथुर मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक),ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें संविधान सम्मत कार्य करने की जरूरत है उनके बताये मार्ग पर चल कर हम अपने समाज और देश की सेवा कर सकते हैं l
समीर स्वरूप कार्यपालक निदेशक (रावघाट), माननीय जिनेन्द्र यादव सपकाले मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग), मान नरेन्द्र कुमार बंछोर, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन भिलाई एवं चेयरमेन स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया, मान. जे एन ठाकुर महाप्रबंधक (आई आर एवं सी एल सी) उपस्थित थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मान. कोमल प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन एसोसिएशन को मिलता रहा है। जिससे हमारा एसोसिएशन नित नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है। उन्होनें विगत महीने सिलीगुडी में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि सेल चेयरमेन मान. अमरेन्दु प्रकाश जी ने सेल के प्रत्येक यूनिट में डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय की स्थापना किये जाने के बारे में आश्वासन दिये हैं और इसकी शुरूआत भिलाई से होगी। इसके लिए अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही प्रारंभ की जाये। इस मौके पर कमरा नं 1 व 2 को प्रस्तावित डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय की स्थापना के लिये सुरक्षित किया गया। मंच के माध्यम से अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने डॉ आम्बेडकर जी की प्रतिमा अनावरण पर प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अनुरोध किया कि बहुप्रतीक्षित मांग जैतखाम निर्माण, जिसका भूमिपूजन हो चुका है का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ करने एवं शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग को दोहराया।
एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 28 अगस्त 2005 में भिलाई इस्पात संयंत्र एस सी / एस टी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई प.क्र.-6976 का गठन किया गया। तथा 08 दिसम्बर 2005 को बी एस पी प्रबंधन ने हमारे एसोसिएशन को एकल एसोसिएशन के रूप में मान्यता प्रदान किये। एसोसिएशन गठन के समय एस सी/एस टी वर्ग से नाम मात्र के डी जी एम हुआ करते थे, परंतु आज सी जी एम सहित ई डी स्तर के अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमें दिया है। एसोसिएशन के प्रयासों से जूनियर अधिकारियों की पदोन्नति में 25 से 32 प्रतिशत पदोन्नति प्रदान करना उपलब्धि को दर्शाता है। 05-दिसम्बर 2017 को डॉ आम्बेडकर भवन का लोकार्पण, मान. डायरेक्टर इंचार्ज के कर कमलों से विगत वर्ष छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद के नाम पर शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम का उदध् घाटन एवं तत्कालीन कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के कर कमलो से भव्य जैतखाम निर्माण के लिए भूमिपूजन करना एसोसिएशन के विकास यात्रा को नये आयाम दिया है।
उन्होंने प्रबंधन को धन्यवाद देते बताया कि 2017 में एसोसिएशन को प्रदान किये गये प्रेरणा स्थल में एस सी/एस टी वर्ग सहित कमजोर तबके के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सभी समुदायों के जरूरतमंद महिलाओं के लिए मशरूम प्रशिक्षण की व्यवस्था, विभिन्न कार्यक्रमों जैसे विश्व महिला दिवस पर संविधान में प्रदत्त अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करना, विश्व आदिवासी दिवस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए संविधान में दिये गए अधिकारों, कर्तव्यों से अवगत कराना जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
इस अवसर पर मान. डॉ उदय धाबर्डे, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर-9 अस्पताल को सामाजिक उत्थान, चिकित्सा सेवा एवं फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा मान जे. एन. ठाकुर, महाप्रबंधक, आई आर एवं सी एल सी को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याणार्थ किये गये विशेष योगदान हेतु डॉ. आम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका “नया सवेरा” का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के संस्क्षक मान एस के केसकर ने धन्यवाद ज्ञापित किये। भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी/एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष-चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, महासचिव-विजय कुमार रात्रे संगठन सचिव-परमेश्वर लाल जोनल सचिव-संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, संजय कुमार, कुंज लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार कार्यकारिणी सदस्य – एम एल. राय, जितेन्द्र कुमार भारती, मुक्तावन दास सहित प्रबंधन की ओर से रोहित हरित प्रबंधक आई आर, विभिन्न विभागों के जी एम, सी जी एम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।