छत्तीसगढ़ में NDA और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच वोट शेयर का अंतर करीब 6 फीसदी रहने का अनुमान है।
देश में 18 वें लोकसभा चुनाव 2024 लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के उम्मीदवार अपने स्टार प्रचारकों के साथ लगातार जनता के बीच जाकर वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की आवाज के रिपोर्टर ने ओपिनियन पोल के जरिए लोगों की राय जानकर उनके मूड को समझने की कोशिश की है. ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ की आवाज के रिपोर्टर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में NDA और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच वोट शेयर का अंतर करीब 6 फीसदी रहने का अनुमान है। ओपिनियन पोल के हिसाब से इस बार के चुनाव में एनडीए का वोट शेयर 50 फीसदी तो वहीं, इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 44 फीसदी रह सकता है। जबकि अन्य दलों को 6 फीसदी लोग वोट दे सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा NDA का प्रदर्शन?
छत्तीसगढ़ में एनडीए का प्रदर्शन काफी बेहतर रहने की उम्मीद है. सर्वे के मुताबिक राज्य में NDA 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीट पर जीत हासिल कर सकता है।ओपिनियन पोल के हिसाब से राज्य में इंडिया गठबंधन चुनाव में प्रदर्शन के मामले में काफी पीछे दिख रहा है। राज्य में इंडिया गठबंधन को एक सीट पर जीत हासिल हो सकती है। वहीं, अन्य दलों के खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिख रही है।
छत्तीसगढ़ में किसे कितना वोट?
NDA-50%
INDIA-44%
OTH-6%
छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 11
NDA-10
INDIA-1
OTH-0
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी कौन-कौन?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कोरबा से सरोज पांडे को टिकट दिया है. राजनांदगांव से संतोष पांडेय, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, बिलासपुर से तोखन साहू, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग, जांजगीर से कमलेश जांगड़ को मैदान में उतारा है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से टिकट दिया गया है।राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडे से होगा. इसके अलावा जांजगीर चांपा (एससी) से शिवकुमार देहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।
छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान
6छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. प्रदेश की सभी 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है. इस दिन सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को प्रदेश के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में मतदान होगा।