महासमुंद लोकसभा चुनाव प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव श्री राजेश गुप्ता को कांग्रेस सेवादल छत्तीसगढ़ द्वारा चुनाव संचालन (प्रभारी) बनाया जाने के बाद प्रभारी राजेश गुप्ता द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा के समन्वय गण तथा तीनों विग के जिला अध्यक्ष गण एवं गरियाबंद जिला बाडी का आवश्यक बैठक दिनांक 15/4/24 को स्थान गायत्री मंदिर राजिम में समय दोपहर 1 बजे बैठक सम्पन्न हुआ
जिसमें प्रभारी राजेश गुप्ता ने कहा कि महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी माननीय ताम्रध्वज साहू सरल स्वभाव मृदभाषी सादगी विचार धारा के धनी हैं हमें जितना भी मेहनत करना पड़े तो करेंगे और ताम्रध्वज साहू को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने कहा बैठक का संचालन सुघरमल आड़े जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल गरियाबंद किया और अपने उद्बोधन में कहा कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से माननीय ताम्रध्वज साहू को तन-मन धन लगा कर जितायेंगे ।
कांग्रेस सेवादल के ब्लांक अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर धमतरी जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष होरी लाल साहू, राजिम विधान सभा प्रभारी नियाज़ अहमद खान, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रभारी कल्याण कपिल धमतरी विधानसभा प्रभारी राजेंद्र गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष धमतरी खेमलता साहू कांग्रेस सेवादल जिला गरियाबंद महासचिव साधुराम निषाद, महासचिव अशोक निर्मलकर, जिला मिडिया दिलीप बघेल प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल परविन्दर सिंह,लखीनारयण सोनी , महिला कांग्रेस सेवादल गरियाबंद जिला अध्यक्ष गनेशी ठाकुर आदि उपस्थित होकर सभी ने मिलकर साहू जी को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की बात कही