माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के विकसित भारत के विजन को तेलंगाना ( सिकंदराबाद सीट )की जनता भली-भांति समझ रही है, इसलिए इस बार विकास की राह चुन रही है। जनता “मोदी की गारंटी” पर पूरा विश्वास करती है।आज इस अवसर भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता अतुल पर्वत ने तेलंगाना पहुँच तेलंगाना प्रदेश के लोकप्रिय नेता श्री Kishan Reddy Gangapuram जी के
नामांकन के अवसर पर उनसे सौजन्य मुलाक़ात की व जीत की अग्रिम बधाई शुभकामनाएँ प्रेषित की ,अतुल पर्वत ने कहा “भाजपामय तेलंगाना हो गया है । साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी जनता के दिल में बसे हैं। जनता ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय ले लिया है।इसलिए
“अबकी बार 400 पार
फिर से चुनेंगे मोदी सरकार”