मध्य ब्लॉक कांग्रेस का सघन प्रचार: भाजपा का संकल्प पत्र चुनावी जुमला जनता राजेंद्र को जिताने संकल्पित।

0:00

मध्य ब्लॉक कांग्रेस का सघन प्रचार: भाजपा का संकल्प पत्र चुनावी जुमला जनता राजेंद्र को जिताने संकल्पित:

मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू को जीताने के लिए आज वार्ड नंबर 33, 34 में जनसंपर्क चंडी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ किया गया जो सारथी पारा, सरस्वती नगर, साथ इमली चौक,शिवपारा आदि क्षेत्रों में किया गया आम जनता के लिए महती योजनाओं को बताया गया वहीं जनता भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला कहकर सिरे से जानकारी दिया और कांग्रेस के प्रति विश्वास जताते हुए राजेंद्र साहू को जीतने का संकल्प लिया।

वार्ड भ्रमण में पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी महापौर श्री धीरज बकरीवाल जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गया पटेल मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद, पीसीसी मेंबर संजू धनकर,एमआईसी मेंबर भोला महोबिया,ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली अजय मिश्रा, पूर्व पार्षद कन्या ढीमर, राजकुमार वर्मा, लिखन साहू, पप्पू श्रीवास्तव, त्रिशरण डोंगरे,राहुल शर्मा,अलख नवरंग, बिंदु राजपूत हितेश सेन सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।