सियासी पार्टी के नेता इन दिनों चुनावी प्रचार प्रसार में मशगूल हैं। इस दौरान बड़े नेताओं एक अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा हैं। (MLA Bhavna bohra ne sadak par banai chai) कही नेता बैलगाड़ी की सवारी कर रहे हैं तो कही पैदल ही दूर गाँवों में जाकर पेड़ के नीचे खाना खा रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने नेता ग्रामीणों के घर पहुंचकर भोजन भी कर रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी नजारा कुछ ऐसा ही हैं। यहाँ पंडरिया की विधायक भावना बोहरा का चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज नजर आया।
दरअसल पंडिया की एमएलए भावना बोहरा जब चुनावी प्रचार में निकली थी तो वह अपने क्षेत्र में रणजीतपुर के अटल चौकपास यादव होटल भी पहुंची। (MLA Bhavna bohra ne sadak par banai chai) विधायक ने यहाँ ठेले पर खुद ही चाय बनाई और कार्यकर्ताओं के साथ चुस्की लेते हए सीएसी चर्चा की। देखें ये वीडियो।
महिला विधायक भावना बोहरा ने ट्वीटर पर लिखा, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यादव होटल, अटल चौक रणजीतपुर में कार्यकर्ता साथियों के लिए चाय बनाकर उनके साथ चाय पर चर्चा की। चारों ओर से, हर छोर से कमल खिलने की बयार बह रही हैं।
सियासी पार्टी के नेता इन दिनों चुनावी प्रचार प्रसार में मशगूल हैं। इस दौरान बड़े नेताओं एक अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा हैं। (MLA Bhavna bohra ne sadak par banai chai) कही नेता बैलगाड़ी की सवारी कर रहे हैं तो कही पैदल ही दूर गाँवों में जाकर पेड़ के नीचे खाना खा रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने नेता ग्रामीणों के घर पहुंचकर भोजन भी कर रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी नजारा कुछ ऐसा ही हैं। यहाँ पंडरिया की विधायक भावना बोहरा का चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज नजर आया।
दरअसल पंडिया की एमएलए भावना बोहरा जब चुनावी प्रचार में निकली थी तो वह अपने क्षेत्र में रणजीतपुर के अटल चौकपास यादव होटल भी पहुंची। (MLA Bhavna bohra ne sadak par banai chai) विधायक ने यहाँ ठेले पर खुद ही चाय बनाई और कार्यकर्ताओं के साथ चुस्की लेते हए सीएसी चर्चा की। देखें ये वीडियो।