

महावीर जंयती के अवसर पर जैन समाज के द्वारा आज भव्य शोभायात्रा निकाला गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान.श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ जैन समाज के द्वारा झंडा रोहण आदरणीय डॉ प्रमोद विनlय के जी एवं शैलेश शाह जी सिंपलेक्स ग्रुप इनके द्वारा फहराया गया
तत् पश्चात शोभा यात्रा सेक्टर 6 त्रिवेणी जैन तीर्थ से प्रस्थान करके बाकलीवाल भवन ए मार्केट होते हुए वापस जैन तीर्थ स्थल पहुंचा जिसमें शोभा यात्रा में समाज के सभी आमनाओं के महानुभव सम्मिलित हुए थे साथ में भगवान की पालकी लेकर चल रहे थे शोभा यात्रा में मुकेश जी जैन संजय जैन चतुर कमल चंद जैन जिनेन्द्र जैन अनुपम जैन निर्मल कोचर भावेश शाह राजेश मरोटी वरुण जैन भरत गोधा राजेश जैन विपीन विनायके प्रमोद जैन उतई प्रशांत प्रदीप बाकलीवाल खुशाल चंद जैन प्रतीक नाहर ज्ञानचंद भागचंद जैन बाकलीवाल निशांत गौतम टाटिया और समाज के सभी गणमान्य धर्म प्रेमीबंधु सैकड़ों की तादाद में उपस्थित थे साथमहावीर जयंती के पावन पर्व पर सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी , गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन जी का शाल और श्री फल सम्मान किया गया तत्पश्चात महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर भिलाई 3 में चेहके चिड़िया एवं गौ सेवा अभियान का माननीय श्री विजय बघेल जी द्वारा शुभारंभ किया गया।

जिसमें की प्यासे पक्षियों एवं गाय के लिए पानी की व्यवस्था की गई है जिसमें युवा साथी रौनक जैन, श्रेणीक जैन, रजत पारख, ऋषभ जैन, नीरज यादव, दीपक आदि द्वारा किया जा रहा है ।