साजा विधायक ईश्वर साहू का बयान अपने को बड़ा बनाने अहंकार भरा
कृषि उपज मंडी दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू ने नवभारत समाचार पत्र पर दिए गए ईश्वर साहू साजा विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर साहू जी को साजा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जीत दिलाया है इसका मतलब यह नहीं की आप साहू समाज के गौरव एवं समाज के विभिन्न पदों पर जैसे जिला अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष एवं चार बार के विधायक मंत्री एवं सांसद श्री ताम्रध्वज साहू के प्रति दुर्भावनापूर्वक बयान देकर साजा विधायक ईश्वर साहू क्या साबित करना चाहते हैं ? आप विधायक बन गए हैं अच्छी बात है आप समझ में सम्मानित हो गए हैं पर यह न भूले की जिस ऊंचाई पर ताम्रध्वज साहू पहुंचे हैं उस ऊंचाई को आप कभी भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। ईश्वर साहू जी बताएं आपके बयान से साहू समाज एवं सम्मानित व्यक्ति का अपमान नहीं है?
आपके बयान से अभिमान की बू रही है । यह तो समय बताएगा कि छत्तीसगढ़ की जनता किसे नकारेगी या किसे स्वीकारेगी । साहू समाज के लोगों ने आपको मदद किया तब जाकर आप विधायक बने हैं । छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने ईश्वर साहू जी के परिवार के लिए 10 लाख एवं परिवार के एक व्यक्ति के लिए नौकरी की घोषणा किया था । श्री ताम्रध्वज साहू जी के सुपुत्र श्री जितेंद्र साहू जी स्वयं मिलने गये थे एवं दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू और मैं स्वयं आपके परिवार से मिलने गये थे ।
और आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होकर समाज के व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं यह तो समाज का ही अपमान है।