पुलवामा के शहीदों से बड़ा नहीं हैं इस देश में किसी अन्य की क़ुरबानी
और फिर बीरनपुर की घटना दो गुटों की लड़ाई थी कोई देश के लिए क़ुरबानी नहीं थी फिर भी कांग्रेस ने इस परिवार की भरपूर मदद की हैं किन्तु ज़ब मोदी शाह झूठ बोल सकते हैं तो फिर कोई भी झूठ बोल सकता हैं —ये व्यक्ति लालची हैं बेटे की मौत का सौदा किया हैं इसने भाजपा के साथ –और अब उन्ही के इशारो पर झूठी बाते फैला रहा हैं —जबकि श्री ताम्रध्वज साहू जी 3 बार इनके घर गए , तमाम सहायता की –किन्तु ताम्रध्वज साहू जी को फोटो खिंचाने का शौक नहीं था , इसलिए उनके पास शायद फोटो का प्रमाण नहीं होगा ।
क्योंकि फोटो खिंचाकर नकली झूठी बाते फैलाने का शौक हमारे देश मे सिर्फ हमारे फोटो जीवी साहेब के पास हैं –माननीय ईश्वर साहू जी निवेदन हैं कि कृपया सच बोले –भाजपाइयों के बहकावे मे आकर उनकी भाषा न बोले क्योंकि भाजपाई किसी के नहीं हैं वे लोग सिर्फ आपका दुरूपयोग कर रहे हैं —हम सबको आपसे सहानुभूति हैं सब लोग आपके साथ हैं किन्तु दुख इस बात हैं कि आप सब लोगो के साथ न होकर सिर्फ फ़र्ज़ी भाजपाइयों के साथ हैं –अनुरोध हैं –सिर्फ सच बोले –मोदी जी के समान झूठ न बोले।