सेल एस सी/एसटी फेडरेशन की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न

0:00

सेल एस सी/एसटी फेडरेशन की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न

भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन (पं. क्र.-6976) के महासचिव श्री विजय कुमार ने जानकारी दी कि एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एस सी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद एवं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार खेलवार सहित दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सेल एस सी/एसटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोरांगों मंडल के नेतृत्व में सेल चेयरमेन एवं डायरेक्टर पर्सनल के साथ बैठक दिनांक 23.04.2024 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सेल के सभी 16 यूनिटों के पदाधिकारीगण भाग लिये। सेल एससी/एसटी एम्पलाइज फेडरेशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोरांगों मंडल ने सेल चेयरमेंन श्री अमरेन्दु प्रकाश जी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कई महत्वपूर्ण एवं प्रमुख मांगों को रखा।

सेल के सभी इंकाईयों में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के आरक्षण नीति पर प्रशिक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दी जाने वाली प्रशिक्षण की संख्या में बढ़ोतरी करना, भारत रत्न डॉ. बाबा साहब के जीवन एवं उनके योगदान को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु सेल के सभी इकाईयों में डॉ. आम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय का निर्माण करना, सेल के इकाईयों में संचालित सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों में एस सी/एसटी एसोसिएशन एवं फेडरेशन को शामिल करना, सेल के सभी इकाईयों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के हितार्थ कम्युनिटी हॉल का निर्माण करना,


श्री गोरंगों मंडल ने सेल प्रवंधन से कहा कि सेल की सभी इकाइयों मे एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन को प्रदत्त कार्यालय को बिजली बिल एवं किराये से मुक्त रखा जाय, सामाजिक उत्तरदायित्व निगमन के तहत एस. सी./एस.टी. एवं ओ बी सी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को आजीविका उपार्जन हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करना, एस.सी./एस.टी के गरीब युवाओं के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू करने हेतु खाली पडे भवनों को एसोसिएशन को प्रदान करना, संयंत्रों एवं खदानों में संचालित अस्पतालों में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की नियमित भर्ती करना, सेल के सभी इकाईयों में डॉ. आम्बेडकर छात्रवृत्ति एवं अवार्ड प्रदान करना, सेल के सभी इकाईयों में एस.सी./एस.टी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन करना, सेल स्तर पर होने वाली एन जे सी एस की बैठकों में एवं इकाई स्तर के होने वाली उच्च स्तरीय कमेटी की बैठकों में फेडरेशन के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल करना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे रखे । जिस पर सेल प्रवंधन ने कहा कि भिलाई मे बाबा साहेब आम्बेडकर लाइब्रेरी व संग्रहालय का कार्य जल्द शुरू होगा l तथा अन्य सभी मांगो को सहानुभूति पूर्वक विचार कर अति शीघ्र पूरा किया जायेगा l भिलाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद द्वारा सेल व भिलाई प्रवंधन को बाबा साहेब अम्बेडकर लाइब्रेरी व संग्रहालय का कार्य शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया गया l

इस बैठक मे श्री के के सिंह, निदेशक (कार्मिक),श्री भोपिंदर सिंह पोपली, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक, प्रशासन), श्री मानस रथ, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक)श्री प्रवीण सिंह, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) ने फेडरेशन की सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिये। इस अवसर पर केन्द्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष गौतम दास एवं काशीनाथ मरांडी बर्नपुर, महासचिव श्रीनिवास भद्रावती, कोषाध्यक्ष सुंदर कृष्णन, उपकोषाध्यक्ष नारायण मंडी, उपसचिव भगबन शेट्टी राउरकेला, शंभू कुमार एवं करतार सामंत बोकारो स्टील प्लांट, रंजय पासवान चासनाला सहित सेल के सभी 16 इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस प्रेस विज्ञप्ति को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं सोशल मीडिया के चैनलों में प्रसारित करने की असीम कृपा करें। |