प्रवर्तन विभाग,नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध ठेलो के विरुद्ध दो दिनों से विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए छह ठेलो को सेक्टर-8, सेक्टर-9 तथा सिविक सेंटर से जप्त किया।
टाउनशिप में ठेले माफिया सक्रिय है तथा इन ठेलो माफियाओं द्वारा टाउनशिप के विभिन्न सड़को के किनारे तथा बाजारों, चौक चौराहों में अवैध रूप से ठेले रखकर किराया पर चलाया जाता है।इन ठेलो के वजह से सड़क दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ जाती है तथा लोगो के भीड़ भाड़ लगे रहता है ।
ठेलो वालो द्वारा अवैध व्यापार किया जाता है।इस वर्ष अब तक ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाकर सौ से अधिक ठेलो को जप्त किया गया किंतु राजनेतिक दवाब के वजह से छोड़ना पड़ता है।सेक्टर-8 steel club चौक से दोनो तरफ ठेलो को हटाकर प्लांटेशन तथा फेंसिंग किया गया है ताकि सड़क दुर्घटना ना हो ।एनफोर्समेंट विभाग इन अवैध रूप से ठेले लगाने वालो तथा ठेले माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रखेगा।इस सप्ताह रिसाली सेक्टर में अवैध कब्जेधारी से चार आवास खाली करवाया गया तथा रखरखाव कार्यालय को सोपा गया।