राष्ट्र निर्माण, मातृभूमि के लिए भाजपा को देंगे वोट, मोदी को बनाएंगे पीएम, अधिवक्ताओ ने ली शपथ

0:00

भिलाई में जामुल थाना पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम में छापा मारकर लाखों का कबाड़ जब्त किया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कबाड़ी के यहां चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचा जाता हैं।

जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने पर रेड मारा. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कबाड़ी अपने गोदाम में चोरी की गाड़ियों को काटकर उन्हें ट्रकों के जरिए दूसरी जगह भेज रहा है.बताया जा रहा है कि पुलिस ने रेड के बाद मौके से तीन ट्रकों में लोड कबाड़ जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए कबाड़ की कीमत लाखों में है।

कबाड़ी के यार्ड में आधी रात को रेड :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश के कुरुद गोकुल नगर में ललित कबाड़ी के गोदाम में छापा मारा गया. रेड के दौरान पुलिस ने पाया कि गोदाम में पुराने वाहन को कटिंग कर कबाड के रूप में तबदील कर बाहर भेजने तैयारी की जा रही थी. इसके लिए अलग-अलग ट्रक में कबाड़ लोड किया जा रहा था. कबाड़ी के ठिकाने पर ललित कबाड़ी का मैनेजर राकेश मिश्रा मौजूद था. वहां खड़े हुए ट्रक में कबाड़ लोड था।

मौके पर एक बिना नंबर की टाटा नैनो कार सफेद रंग, एक पुरानी बाईक और सबमर्शिबल पंप मिला. जिसके बारे में मैनेजर कुछ भी नहीं बता सका. इसके बाद ट्रक में लोड कबाड़ सामान के सबंध में पूछताछ की गई.जवाब नहीं दे पाने पर धारा 91 के तहत नोटिस दिया गया. आरोपी ने कबाड़ सामान, नैनो कार, पुरानी बाइक की चेचिस, पंप के संबंध में किसी भी तरह के कागज पेश नहीं कर सका।

पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में कबाड़ से भरे ट्रक जब्त कर वाहनों मे लदे कबाड़ सामान को धर्मकांटा से तौल कराया गया. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए कबाड़ की कीमत 60 लाख रूपए आंकी गई है.यार्ड में पड़े दूसरे सामान को पुलिस ने सील कर दिया है।