युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता महिलाओ को मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर:- राजेन्द्र साहू

0:00

युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता महिलाओ को मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर:- राजेन्द्र साहू

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव जिला पंचायत की सभापति लक्ष्मी साहू एवं आकाश कुर्रे के सामूहिक नेतृत्व में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंजोरा ढाबा ननकठ्ठी भेडसर चिखली करंजा भिलाई नन्दिनी अहिवारा नगर पालिका परिषद कोड़िया सहित सभी ग्राम पंचायतों में जनसभा के माध्यम से जनसंपर्क किया
जनसभाओं के माध्यम से पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। श्री साहू का सभी ग्राम पंचायतों में ऐतिहासिक स्वागत किया युवाओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया तो महिलाओं ने तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया सभी ग्राम पंचायतों में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी और सभी ने सिर आंखों पर बैठाया।जनसभाओं को को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है क्योंकि पूरे देश में धान की फसल का सबसे ज्यादा उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है।कांग्रेस की जब सरकार बनी तो सरकार बनने के दो घण्टे बाद ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया बिजली बिल आधा कर दिया गया धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये कर दिया शाशन द्वारा अधिमान्य पत्रकारों को दस हजार रुपये पेंशन देने का एलान किया वही जब डॉक्टर रमन सिंह की सरकार थी तब अधिमान्य पत्रकारों को पांच हजार रुपये पेंशन मिलती थी।

बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया ।आज महंगाई चरम सीमा पर है पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन आज सिलेंडर 875 रुपये में मिल रहा है राशन में कटौती कर दिया है जिससे गरीबों को चावल बाहर की निजी दुकान से लेना पड़ रहा है जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार थी तब हमें एक व्यक्ति के हिसाब से 10 किलो दो व्यक्ति के पीछे 20 किलो एवं तीन व्यक्ति वाले कार्ड पर 35 किलो चावल मिलता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राज में प्रति व्यक्ति के पीछे 5 किलो चावल दिया जा रहा हैं प्रदेश की विष्णुदेव साय की सरकार सांय सांय हर चीज में कटौती कर रही।राजेंद्र साहू ने मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय बघेल को एक निष्क्रिय सांसद की उपाधि देते हुए कहा कि आज तक अहिवारा विधानसभा में अपनी शक्ल नही दिखाई उनकी निष्क्रियता के चर्चे हर मतदाता की जुबान पर है क्योंकि जनता इस उम्मीद से मत देकर चुनती है कि वो हमारे हर सुख दुख में सहभागी बनेगा लेकिन उन्होंने आपकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया हैआपके साथ वादाखिलाफी की है अब समय आ गया कि आप अपने सुख दुख का साथी चुने और मौजूदा सांसद को धरातल दिखा दो। जनसभा में अंजोरा ढाबा से हीरा लाल साहू मालती यादव रूद्र देशमुख सुरेन्द्र देशमुख धनुष साहू गोपी निर्मलकर धरम देशमुख टेकराम देशमुख विनोद देशमुख नोहर साहू राहुल मानिकपुरी विजय देशमुख पवन देशमुख मन्थिर सेनरामकुमार साहू गवेंद्र यादव सतीश गौतम दौलत देशमुख टुन्ना लाल देशमुख अशोक साहू पूरनलाल देशमुख सहित हजारों की संख्या ग्रामवासियों ने अपनी सहभागिता दी और सभी ने कहा इसबार बदलाव लाना है दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सहित ज्यादा से ज्यादा सीट जिताकर केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनानी है।