आज ग्राम खम्हरिया में भव्य तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गया,सामाजिक संगठन में एकता जरूरी:- ताम्रध्वज साहू

0:00

आज ग्राम खम्हरिया में भव्य तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गया
सामाजिक संगठन में एकता जरूरी: पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

उतई। ग्राम खम्हरिया में भव्य तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण द्वारा तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव समारोह ग्राम – बाजार चौक खम्हरिया (धनोरा), तहसील व जिला-दुर्ग, (छ.ग.)भक्त माता कर्मा की 1008 वी. जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, परिक्षेत्रीय साहू संघ पुरई एवं स्थानीय साहू समाज खम्हरिया के संयुक्त तत्वाधान में भव्य तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन धूमधाम से मनाया गया।
सामाजिक संगठन में एकता जरूरी: पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज के बारे में चिंतन जरूर है. अपने कार्यों का अवलोकन करें कि हमारे समाज पिछले साल कहां था और अब कहा है. हमने पिछले साल कितने गरीबों का इलाज कराया कितने गरीब बच्चों को शिक्षा दी. उसको सोचे और आने वाले दिनों में नया लक्ष्य बनाकर कार्य करें.आगे कहा कि माता कर्मा के बताए मार्ग में समाज को चलना है । समाज का उद्देश्य यह है कि समाज की संगठन को मजबूत करना। समाज की जीतने भी बुराई है उसे दूर करना है। जिससे समाज में एक जुटता होगा और जब समाज एकजुट रहेगा तब समाज अधिक मजबूत होगा।
पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि जिस श्रद्धाभाव से साहू समाज ने जयंती को परंपरागत रुप से मनाते हुए आ रहे हैं, इसे और समाज में दृढ़ करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी लोगों को शिक्षित होना आवश्यक है, क्योंकि इससे हमें अच्छे-बूरे, धर्म-अधर्म और निर्णय लेने की क्षमता में विकास होता है।
पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड दीपक ताराचंद साहू ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई देते हुये कहा कि जिस प्रकार माता कर्मा ने साहू समाज को एकता, त्याग, तपस्या और समरस्ता का मार्ग दिखाया है उन्हे आदर्श मानकर हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए।


इस आयोजन में छतीसगढ़ लोक कला मोर संगी जाहुरिया ग्राम धौराभाटा की शानदार प्रस्तुति रही।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक महिला और पुरुषों का सम्मान माता कर्मा की फोटो फ्रेम, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के ये रहे अतिथि
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व गृह मंत्री छ.ग. शासनपूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग नंदलाल साहू अतिविशिष्ट रमशीला साहू , पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, जागेश्वर साहू , दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तलिपि बोर्ड छ.ग. शासन, राजेंद्र साहू , पूर्व अध्यक्ष जिला सह. केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग,लक्ष्मी यशवंत साहू , सभापति जिला पंचायत दुर्ग, खिलावन सिंह साहू , कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहूकार संघ छ.ग., राजेश साहू , कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग., कृष्णा प्रसाद साहू , उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग दिव्या कलिहारी , उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग,यतीश साहू समन्वयक जिला साहू संघ दुर्ग सुनील साहूकार , लेफ्टिनेंट डिप्टी जिला साहूकार संघ, दुर्ग, दिनेश साहू , अध्यक्ष तह. साहू संघ पाटन, पोषण साहू , अध्यक्ष तह. साहू संघ दुर्ग शहर, श्यामलाल साहू , अध्यक्ष तह. साहू संघ धमधा, देवश्री साहू , संयोजिका महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग, मुकेश साहू , संयोजक युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग, सुखीराम यादव , सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया सहित तहसील साहू संघ के समस्त पदाधिकारी गण, सभी परिक्षेत्रिय अध्यक्ष गण तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, परिक्षेत्रीय साहू संघ पुरई एवं स्थानीय साहू समाज खम्हरिया बड़ी संख्या में उपस्थित थे । यह जानकारी तहसील साहू साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के मिडिया प्रभारी राजेन्द्र साहू ने दी।