पूरे मामले पर जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने स्पष्ट का है कि हमारी टीम चुनाव कार्य में लगी हुई थी और कल सभी वापस ड्यूटी पर लौटेंगे उनके आने के साथ ही हम रेत खदानों पर पुनः कार्रवाई शुरू करेंगे वेलोदा रेत खदान की शिकायत पहले भी प्राप्त हुई है।
बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बेलोदा मतदान खत्म होने के साथ ही रात में बेधड़क अवैध रेत का उत्खनन शुरू हो चुका है पूरे मामले पर सरपंच जगनू राम मंडावी ने पैसा कानून का हवाला देते हुए कहा कि मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है जो भी है वह ग्राम सभा ही तय करती है वहीं पूरे मामले पर जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने कहा कि हमने दो दिन पहले टीम भेजी थी तो काम बंद था अभी रेत उत्खनन की जानकारी मिल रही है तो कार्रवाई की जाएगी।
तांदुला नदी में उत्खनन
वनांचल क्षेत्र ग्राम बेलोदा के तांदूला नदी में जमकर अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है रात में लगभग सैकड़ो गाड़ियां लगती है जिसमें रेत का परिवहन भी किया जा रहा है वर्तमान में रात में उत्खनन करने के बाद सुबह मशीन को छुपा दिया जाता है वहीं पूरे मामले पर सरपंच का कहना है कि ग्राम सभा ने रेट खदान संचालन की बात कही मेरा इसमें किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है उनके द्वारा कि ठेकेदारों को कम दिया गया है यह भी मुझे जानकारी नहीं है।
मतदान खत्म होते ही उत्खनन
ग्राम अध्यक्ष दुलाल सिंह गावड़े ने बताया कि रेत खदान का संचालन हो रहा है परंतु मैं ग्राम पटेल होने के नाते कुछ नहीं कह सकता मैं समिति का एक सदस्य मात्रा हूं उन्होंने कहा कि बालोद के एक ठेकेदार ने नंबर छोड़ा है और कोई आए तो बात कराने कहा गया है इससे अधिक मैं कुछ नहीं कह सकता मैं खदान के संदर्भ में कुछ भी कह पाने के लिए सक्षम नहीं हूं।
टीम चुनाव से लौटी, करेंगे कार्रवाई
पूरे मामले पर जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने स्पष्ट का है कि हमारी टीम चुनाव कार्य में लगी हुई थी और कल सभी वापस ड्यूटी पर लौटेंगे उनके आने के साथ ही हम रेत खदानों पर पुनः कार्रवाई शुरू करेंगे वेलोदा रेत खदान की शिकायत पहले भी प्राप्त हुई है हम वहां गए थे पर कुछ नहीं मिला था अभी खदान संचालन की बात सामने आई है तो इसमें जरूर कार्रवाई की जाएगी।
बना रेम, चैन माउंटेन ठिकाने पर
रेत उत्खनन का काम शुरू हो चुका है रात में खदाने संचालित हो रही है सुबह मशीन को ठिकाने लगा दिया गया है पर खदान में रेम बना है ये स्पष्ट नजर आ रहा है रेत उत्खनन हुआ है और रेत को एकत्र किया गया है जहां खनन किया जा रहा है वहां पर गहरा गड्ढा भी किया जा चुका हैं।