भिलाईनगर। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष, विश्वविद्यालय के बीडीएस द्वितीय वर्ष के वार्षिक परिणाम घोषित हुए जिसमें संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के रूगंटा कॉलेज ऑफ डेंटल सांइस एड रिसर्च भिलाई के छात्रो ने टॉपर्स लिस्ट में बाजी मारी।
छत्तीसगढ़ के सभी 6 डेंटल कॉलेज के वार्षिक परिणाम रायपुर में घोषित किए गए हैं जिसमें रूंगटा कॉलेज के छात्रों ने प्रथम 9 प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया। आयुष युनिवर्सिटी के बीडीएस द्वितीय वर्ष के परिणामों में रूंगटा के 10 विद्यार्थियों ने टॉप 9 में अपना नाम दर्ज कराया। बीडीएस के छात्रों द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर – संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा एवं कॉलेज के डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा एम ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रूंगटा कॉलेज के छात्रों ने वार्षिक परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। बीडीएस द्वितीय वर्ष में खुशी अशोक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
तथा अमुल्या रानी, युक्ता कुल्करणी, प्रियंका अग्रवाल, विदिता अग्रवाल, स्नेहा भुताड़ा, नम्रता जैन, ने कमश, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवा, छठवा, एवं सातवां स्थान तथा अनसिका शर्मा, दिपाली वर्मा, हितीका रॉय ने आठवा एवं नौवा स्थान प्राप्त किया।