JEE Main 2024 Result: 10 लाख स्टूडेंट्स का जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट घोषित,भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्णा अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 2456 प्रतिशत 99.85 प्रतिशत हासिल किया।

0:00

JEE Main 2024 Result: 10 लाख स्टूडेंट्स का जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट घोषित,भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्णा अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 2456 प्रतिशत 99.85 प्रतिशत हासिल किया।

NTA ने (JEE Main 2024) के अप्रैल में आयोजित Session 2 के नतीजे 24 अप्रैल को घोषित कर दिए। एजेंसी ने अप्रैल सत्र के लिए पंजीकृत 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों में सम्मिलित हुए 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के स्कोर और रैंक कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक भी परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया है।

टॉपर्स की बात करें तो एनटीए ने 24 अप्रैल को सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स 2024 रिजल्ट घोषित किया। जिसमें भिलाई पब्लिक स्कूल कक्षा – 12th का छात्र कृष्णा अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 2456 टोटल सकोर परसेंट टाइल 99.85 प्रतिशत हासिल किया,भौतिक शास्त्र में 100 प्रतिशत एवं परीक्षा में उन्होंने कुल परसेंट टाइल प्राप्त करके न केवल भिलाई पब्लिक स्कूल बल्की भिलाई एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। और अपने स्कूल , शिक्षकगण एवं अपने माता पिता का नाम भी रौशन किया।
सफलता पर प्राचार्या श्रीमती हरविन्दर कौर उप्पल,एकेडमिक डारेक्टर डॉ श्रीमती प्रशी तिवारीं एवं स्कूल तथा अन्य स्टाफ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

NTA ने JEE Main 2024 अप्रैल सत्र के नतीजे घोषित कर दिए,Session 2 के लिए पंजीकृत 12 लाख में से सम्मिलित 10 लाख स्टूडेंट्स के स्कोर जारी,स्कोर और रैंक कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक भी परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव हैपरीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड करें स्कोर और रैंक कार्ड।

ऐसे में जो स्टूडेंट्स NTA द्वारा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को आयोजित JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर और रैंक पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को परिणाम पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा।