

अतुल पर्वत पंहुचे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र….
लगातार छत्तीसगढ़ की तरफ से देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 11 में 11 लोकसभा सीट समर्पित करने के उद्देश्य से। अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को लेकर युवा भाजयुमो नेता देश प्रदेश के लोकसभाओं में अपनी पूरी टीम के साथ धुंआधार प्रचार प्रसार कर रहें है इसी कड़ी में आज वे बिलासपुर लोक सभा ,मस्तूरी विधानसभा ,ग्राम हिर्री ,पारा गाँव ,मस्तूरी – मल्हार में बिलासपुर लोक सभा प्रत्याशी तोखन साहू जी के जनसम्पर्क में अपनी टीम के साथ भाजयुमो युवा नेता श्री अतुल पर्वत सम्मिलित हुए एवं जनता के बीच डोर टू डोर भारतीय जनता पार्टी के इन 10 वर्षो में हुए ऐतिहासिक निर्णयों ,व आमजन के सामान्य जिंदगी में आये सकारात्मक बदलाव एवं मोदी की गारंटी को लोगो तक पंहुचा रहें हैं। #अबकी_बार_400पार
