सांसद विजय बघेल की वैशाली नगर विधानसभा में जनसंपर्क यात्रा का जगह-जगह जबरदस्त स्वागत, विधायक रिकेश ने कहा – “विजय भैया की वैशाली नगर से एक लाख की लीड तय”

0:00

सांसद विजय बघेल की वैशाली नगर विधानसभा में जनसंपर्क यात्रा का जगह-जगह जबरदस्त स्वागत, विधायक रिकेश ने कहा – “विजय भैया की वैशाली नगर से एक लाख की लीड तय”

दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने आज सुबह से देर रात तक वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में वृहद जनसंपर्क किया। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता रैली के रूप में विजय बघेल के जनसंपर्क कार्यक्रम में मौजूद रहे। आज सुबह 9 बजे बैकुंठ धाम मंदिर पहुंचे विजय बघेल और विधायक रिकेश सेन का भाजपा नेता राजेंद्र अरोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। यहां से भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा, विनय सेन के नेतृत्व में सैकड़ों युवा दोपहिया वाहन से खुली जीप में मौजूद भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, अरविंद जैन, शंकर लाल देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, प्रवीण पांडेय, नागेंद्र मिश्रा की अगुवानी करते रैली के रूप ने निकले।
वैशाली नगर के बैकुंठधाम से निकल कर विजय बघेल की रैली सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय विद्यालय, 9:45 बजे साहू लकड़ी टाल के पास पहुंची जहां रवि साहू के नेतृत्व में मुन्ना आर्य, त्रिलोचन सिंह, अशोक गुप्ता ने रैली का स्वागत किया। सुबह 10 गणेश चौक, संतोषी पारा, मिलन चौक होते हुए वाहन रैली शीतला मंदिर चौक पहुंची जहां निषाद सेवा समिति की ओर से विधायक प्रतिनिधिगण राजेश चौधरी, छोटेलाल चौधरी, सोहन देवांगन ने रैली का स्वागत किया। 10:30 बजे हनुमान मंदिर शारदा पारा होते हुए वाहन रैली का शहीद भगत सिंह चौक पर विधायक प्रतिनिधि सर्वजीत कौर और अवतार सिंह ने गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ रैली का अभिनंदन किया। 10:45 बजे कबीर कुटीर और कुष्ठ बस्ती चौक पर सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक प्रतिनिधि विजय वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और विधायक रिकेश का अभिनंदन किया। यहां से विजय बघेल की वाहन रैली समीपस्थ बस्तियों में जनसंपर्क करती हुई युग निर्माण विद्यालय, आदर्श नगर हनुमान मंदिर कैंप-1 होते हुए पौने 12 बजे सुभाष चौक पहुंची जहां विधायक प्रतिनिधि अनुज यादव के नेतृत्व में जबरदस्त आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।


दोपहर 12 बजे सांसद विजय बघेल की रैली 18 नंबर रोड होते हुए श्री पोट्टी रामलू चौक पहुंची यहां मौजूद विधायक प्रतिनिधि अप्पा राव और बी रामा राव ने रैली का ढोल बाजों के साथ स्वागत किया। 12:15 बजे आम्रपाली कॉलोनी में सुरजीत सिंह और स्थानीय निवासियों ने प्रत्याशी विजय बघेल का अभिनंदन किया। 12:30 बजे बिजली ऑफिस के पास पहुंची रैली का विधायक प्रतिनिधि कुलवंती सिंह और फौजी नगर में मोतीलाल श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष चौक पर जनसंपर्क रैली का स्वागत किया। दोपहर 1:45 बजे एसबीआई बैंक के सामने और हाउसिंग बोर्ड हनुमान मंदिर चौक पर विधायक प्रतिनिधि भारती देशमुख, प्रीति जाधव के नेतृत्व में वाहन रैली का जबरदस्त आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ। हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा चौक पर विधायक प्रतिनिधि मुखविंदर सिंह और पार्षद पीयूष मिश्रा ने प्रत्याशी विजय बघेल और विधायक रिकेश सेन का अभिनंदन किया। मध्यान्ह साढ़े 3 बजे कैलाश नगर में विधायक प्रतिनिधि शशि भगत, प्रदीप गुप्ता और मनीष सिंह के नेतृत्व में रैली का स्वागत किया गया। 3:30 बजे भगवा चौक पर विधायक प्रतिनिधि नैन टंडन और नीलम सोनी ने रैली का अभिनंदन किया। यहां से जनसंपर्क रैली कुरूद बस्ती पहुंची जहां पूर्व पार्षद कमल साहू ने समर्थकों के साथ विजय बघेल का अभिनंदन किया। रुंगटा कॉलेज के सामने सैनिक प्रकोष्ठ से विधायक प्रतिनिधि गिरजेश सिंह, नागेंद्र सिंह ने रैली की अगुवानी की। शाम साढ़े 4 बजे हनुमान मंदिर कोहका रोड पर विधायक प्रतिनिधि दिलेश्वर और शांति नगर में मुन्ना कुकरेजा, आलोक जैन ने रैली का जबरदस्त आतिशबाजी के साथ अभिनंदन किया। शाम 5 बजे जनसंपर्क रैली का पालीवाल डायरी में बलदेव सिंह, गोले मार्केट वैशाली नगर में विधायक प्रतिनिधि श्रीमती नमिता हांडा, श्रीमती मनीषा राठी के नेतृत्व में भाजपा सांसद विजय बघेल की आरती उतार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। विजय बघेल की जनसंपर्क रैली गौरव पथ से होती हुई रामनगर मुक्तिधाम रोड पहुंची जहां अंकालू विश्वकर्मा और विधायक प्रतिनिधि संजय साहू के नेतृत्व में, शाम 6 बजे आजाद चौक होते हुए जनसंपर्क रैली बीएम शाह हास्पिटल रोड पहुंची यहां विधायक प्रतिनिधि भगवती साव, अखिलेश सिंह, रिंकू द्वारा अभिनंदन किया गया।


शाम 7 बजे परदेशी चौक पर विधायक प्रतिनिधि मुरलीधर गुलहाने, 7:15 बजे रावण भाटा सुपेला में सचिन ताम्रकार और 7:45 बजे शासकीय स्कूल सुपेला में विवेक सेन तथा 8 बजे सुपेला मस्जिद रोड पर विधायक प्रतिनिधि समद कुरैशी और मोहम्मद इरफान द्वारा जनसंपर्क रैली का अभिनंदन किया गया। 8:15 बजे लक्ष्मी नगर मार्केट में विधायक प्रतिनिधि दीपक भोंडेकर, सुमन वर्मा तथा साढ़े 8 बजे गदा चौक होते हुए अवंतीबाई चौक पर किशोर वर्मा, कर्मा भवन बजरंग पारा में खूबराम साहू खुब्बी सर, कृष्णा नगर में विधायक प्रतिनिधि मदन सेन, राधिका नगर में शैलेन्द्र सिंह, श्रीवास्तव परिसर के समीप उत्तम श्रीरांगे, शिव मंदिर कोसा नगर में विधायक प्रतिनिधि दिनेश साहू, नेहरू नगर मार्केट में विधायक प्रतिनिधि सुनीत कुमार सिंह और कामेश, रात पौने 9 बजे बुनियाद काम्प्लेक्स के समीप विधायक प्रतिनिधि और जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मिथिला खिचरिया, शिवाजी चौक और पंचमुखी हनुमान मंदिर में रमेश दादर, स्मृति नगर चौक पर श्रीमती अन्नू राणा, जुनवानी चौक में विधायक प्रतिनिधि सागरिका पाढ़ी के नेतृत्व में जनसंपर्क रैली का स्वागत हुआ। यहां आमसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आज जनसंपर्क आशिर्वाद यात्रा में जो उत्साह दिखाई पड़ा उससे विजय भैया को वैशाली नगर क्षेत्र से एक लाख की लीड तय हो गई है।