वैशाली नगर विधानसभा में मतदान केंद्र और बूथ पर पहुंचे सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू और जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,सभी बूथों में जाकर कांग्रेस पंडाल में वरिष्ठजनों से की चर्चा

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 47;

0:00

वैशाली नगर विधानसभा में मतदान केंद्र और बूथ पर पहुंचे सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू और जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,सभी बूथों में जाकर कांग्रेस पंडाल में वरिष्ठजनों से की चर्चा

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह अपने साथियों के साथ वैशाली नगर विधानसभा के वार्ड 1 से वार्ड 37 के सभी बूथों में जाकर मतदान की जानकारी ली इस दौरान कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम रहा।

दुर्ग लोकसभा चुनाव तीसरे चरण का मतदान वैशाली नगर विधानसभा में शांति पूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न 67.34 प्रतिशत के लगभग मतदान होने का अनुमान हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव का मतदान शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न होने की सूचना से सभी खुश है । वैशाली नगर विधान सभा में लगभग 67.34 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिल रही है । जिला प्रशासन ने शांति पूर्ण मतदान करने पूरी तैयारी रखी थी किसी प्रकार विवाद सामने नही आई है । शाम 6 बजे समय सीमा समाप्त होने के बाद भी महिलाए लाइन में लगी रही। कांग्रेस के लिए एक संघर्ष की सीट है जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाने कड़ी मेहनत किया है।

इस बार चुनाव कहीं रोचक रहा तो कही पर सेवा कार्य मे युवा आगे आये है। कुछ मतदान केंद्र में वोटिंग मशीन कुछ समय खराब रहने की जानकारी मिली है । सेवी संस्थाओं ने विकलांगो को मतदान करने सहायता करते रहे । मतदान केंद्र सुपेला शासकीय स्कूल के सभी मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान करने लोगो की लाइन लग गई थी, वही कन्या शाला सुपेला,फरीद नगर,वैशाली नगर,रामनगर मुक्ति धाम ,कैलाश नगर कुरूद,कोहका के शासकीय स्कूल में सुबह से मतदान केंद्र में भीड़ दिखने लगा ।