महादेव एप का रिएक्शन: पहले दस लाख रुपये लगाओ, फिर मिलेंगे 16 लाख, नहीं मिलने पर युवक ने की खुदकुशी,मचा हड़कंप …

0:00

छत्तीसगढ़ में महादेव एप के नाम पर लूट मची है। हर तरफ धोखाधड़ी का कारोबार चल रहा है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।

छत्तीसगढ़ में महादेव एप के नाम पर लूट मची है। हर तरफ धोखाधड़ी का कारोबार चल रहा है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। महादेव सट्टा एप संचालित करने के नाम पर आरोपी ने एक युवक से 10 लाख रुपये लिया। इसके बदले में युवक को उसे डेढ़ गुना पैसे वापस देने का झांसा दिया गया। मामले में मोड़ तब आया जब युवक ने पैसे वापस मांगे तब उसे धमकी दी जाने लगी। इस तंग आकर युवक संदीप बग्गा ने आत्महत्या कर ली। घटना सिविल लाइन थाने क्षेत्र की है। मामले में मृतक का लिखा एक सुसाइड नोट मिला है।

इसमें उसने उधार लेने वाले पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके बाद से आरोपी फरार है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। संदीप ने नितेश मित्तल उर्फ नितेश गुप्ता ने महादेव सट्टा एप संचालित करने के लिए एक वर्ष पहले उससे 10 लाख रुपये लिया था। नितेश ने संदीप को 10 लाख रुपये के बदले में 13 से 16 लाख रुपये देने की बात कही थी। सुसाइड नोट में संदीप ने आगे लिखा है कि नितेश से पैसा वापस मांगने लगा, तो वह उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा

पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर नगर सेक्टर-2 निवासी संदीप बग्गा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया था, जहां संदीप की रविवार सुबह में मौत हो गई।