‘रुंगटा पब्लिक स्कूल’ के बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन,
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम भिलाई के अग्रणीय शैक्षणिक संस्था ‘संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में संचालित ‘रुंगटा पब्लिक स्कूल’ सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । विद्यालय का सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम रहा ।
जिनमें कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रिशा श्रीवास्तव ने 93 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा वीर जैन 91% प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
साथ ही कक्षा 12 के नतीजे भी 13 मई 2024 को ही घोषित किए गए । 10वीं की तरह 12 वीं के भी विद्यार्थियों ने बाजी मारी । कक्षा 12 वीं के दिव्यम अग्रवाल ने 94.5% प्रतिशत तथा आन्या जैन ने 91% के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सभी विद्यार्थियों के उत्तम परीक्षा परिणाम से छात्रों, अभिभावको, स्कूल प्रबन्धक सहित शिक्षकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई ।
एसआरजीआई के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा जी ने उत्कृष्ट परिणाम हेतु छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थियों का आपसी सहयोग एवं कड़ी परिश्रम ही रंग लाई । विद्यार्थियों ने इतना अच्छा परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।