विधायक रिकेश के बड़े भाई की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में 24 घंटे से हैं अचेत, झारखंड से एक दिन के लिए विधायक की भिलाई वापसी

0:00

विधायक रिकेश के बड़े भाई की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में 24 घंटे से हैं अचेत, झारखंड से एक दिन के लिए विधायक की भिलाई वापसी

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के बड़े भाई दिनेश सेन की कल रात अचानक तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में एडमिट दिनेश पिछले 24 घंटे से अचेतावस्था में हैं।

गौरतलब हो कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से झारखंड राज्य की दुमका लोकसभा क्षेत्र में हैं। दिनेश की तबियत की सूचना मिलते ही विधायक रिकेश विमान से एक दिन के लिए भिलाई आ रहे हैं। भाई की कुशलक्षेम और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा कर संभवतः श्री सेन वापस झारखंड निकल जाएंगे क्योंकि वहां 29 मई को मतदान होना है।