सोशल मीडिया पर एक शख्स ने प्रयागराज में चल रहे नकली नोट का वीडियो शेयर किया. ये नोट इतना असली लगता है कि गौर से देखने के बाद भी लोग धोखा खा जा रहे हैं।
भारत में नोट छापने की जिम्मेदारी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की है. सिर्फ आरबीआई ही देश में नोट छापने का काम करती है. बाजार की जरुरत के हिसाब से नोट छापे जाते हैं. लेकिन कुछ लोग फ्रॉड करने के लिए नकली नोट छापकर बाजार में सर्कुलेट करने लगते हैं. आरबीआई ने नकली नोटों की पहचान के लिए भी कई गाइडलाइन्स जारी किये हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी कई बार लोग नकली नोटों के धोखे में पड़ जाते हैं।
हाल ही में छत्तीसगढ़ में नकली नोट मिलने के कई मामले सामने आए हैं. यहां बाजार में में बीस से लेकर पांच सौ तक के नकली नोट चल रहे हैं. जिन दुकानों में ज्यादा भीड़ होती है या जहां फ्रॉड्स को ऐसा लगता है कि सामने वाला नोट को अच्छे से चेक नहीं करेगा, वहां इन नोटों को चला दिया जाता है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि अब इन नकली नोटों दौरान बारीकी का इतने अच्छे से ध्यान रखा जाता है कि कई लोग आसानी से धोखा खा जाते हैं।
बिलकुल असली लगते हैं नोट
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दो सौ के नकली नोट का वीडियो शेयर किया. इस नोट को देखने के बाद कहा नहीं जा सकता कि ये नकली है. जिसे नोटों कि काफी ज्यादा जानकारी है, वही इसके फर्क को पहचान सकता है. आम इंसान तो आसानी से धोखा खा जाएगा. पहले के समय में नोट पर सिर्फ महात्मा गांधी का दिखना ही उसके होने की गारंटी होता था. लेकिन अब नकली नोटों पर भी गांधीजी की इमेज नजर आती है।
लोग भी हुए कन्फ्यूज
इस नकली नोट के सिर्फ पेपर क्वालिटी से ही इसकी असलियत समझी जा सकती है. उसके अलावा ये बिलकुल असली ही लगता है. बाजार में भीड़ के दौरान अगर ये नोट दे दिए जाए तो अच्छे-अच्छे दुकानदार भी इसे पकड़ नहीं पाते. नकली नोट का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई लोगों ने कमेंट में पूछा कि आखिर ये नकली है, ये कैसे पता किया जा सकता है? वहीं कई ने बताया कि नोट पर मौजूद चमकीली हरी पट्टी रंग नहीं बदल रही. इसका मतलब ये नकली है. वरना आजकल तो ऐसे नकली नोट छपने लगे हैं कि पकड़ में ही नहीं आते कि वो नकली है।