दुर्ग में ‘यूटोपिया’ में प्राइवेट विला,अपार्टमेंट और पेंट हाउस उपलब्ध, सैंपल बंगलों की विजिट प्रारंभ

0:00

दुर्ग में ‘यूटोपिया’ में प्राइवेट विला,अपार्टमेंट और पेंट हाउस उपलब्ध, सैंपल बंगलों की विजिट प्रारंभ

दुर्ग। शानदार प्रीमियम प्रोजेक्ट ‘यूटोपिया’ में अपनी पसंदीदा प्राइवेट विला,अपार्टमेंट, पेंट हाउस को देख अब शहरवासियों को लग्जरी लिविंग स्टाइल का अनुभव मिलने लगा है जिससे लोग इस प्रोजेक्ट से भावनात्मक रूप से भी कनेक्ट होने लगे हैं। यूटोपिया के साइट पर विजिट शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही अपने शानदार आशियाने को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि 60 एकड़ में फैले इस टाउनशिप के फेस-1 में 119 प्राइवेट विला, 18 अपार्टमेंट अपार्टमेंट और तीन पेंट हाउस तैयार किया जा रहे हैं। ‘यूटोपिया’ के बेहतरीन हाउस की विजिटिंग डी-मार्ट के पास,पोटिया पुलगांव रोड में की जा सकती है। यहां पर आपको 50 से भी ज्यादा वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज जैसे कि मिनी थिएटर,हर्बल गार्डन/फ्रूट गार्डन, सोसल क्लब,वॉकिंग ट्रैक, डिस्कोथेक,स्विमिंग पूल,कांफ्रेंस रूम, गमिंगजोन,मिनी फुटबॉल ग्राउंड,लाइब्रेरी,जेन उपाश्रय,केंप फायर,लॉन टेनिस,स्केटिंग रिंग,एम्फीथियेटर, बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड,गेस्ट रूम्स,स्पा-सलून,नेट क्रिकेट,जिम,योगा ग्राउंड,किड्स पुल, सहित कई अल्ट्रा प्रीमियम ऐमिनिटीज दी जाएंगी।

बिल्डर रजत देशलहरा एवं पिंटू(शंकर) सिंघल ने बताया कि 60 एकड़ की इस टाउनशिप के हर विला की स्टेट ऑफ द आर्ट प्लानिंग की गई है। विला ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर होंगे हर विला में कोर्टयार्ड गार्डन दे रहे हैं। सारे फ्लैट 4-बीएचके है,जिसमें बड़ी-बड़ी बालकनी दी जा रही है। ग्रीनरी के लिए 5 से 6 एकड़ का क्षेत्र निर्धारित है। अब तक इस प्रोजेक्ट में 180 से भी ज्यादा लोगों ने अपने लिए प्रीमियम विलास का स्थान सुरक्षित करवा लिया है। आप भी यहां पर सैंपल बंगलो देखकर अपनी इच्छानुरूप बुकिंग करा सकते हैं।