उत्तराखंड के चमोली से सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दो बसों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. बसों की भिड़ंत के बाद एक बस में बैठे कुछ यात्री खिड़की तोड़ते हुए बाहर आकर गिरे।
जानकारी के मुताबिक घटना पुरसारी के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के करीब 20 तीर्थ यात्री बस में सवार होकर बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में चमोली के पास पुरसारी में राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बस सामने से आ रही बस से भिड़ गई. दोनों बसों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बदरीनाथ जाने वाली बस में बैठे राजस्थान के तीर्थयात्री शीशा तोड़ते हुए खिड़की से बाहर आकर गिरे।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजस्थान के चार तीर्थयात्री घायल हो गए थे, जिन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया था. उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को छुट्टी दे दी थी. बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद सभी यात्री वापस राजस्थान के लिए लौट गए. चमोली कोतवाली के एसआई विनोद पंवार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. दोनों ही पार्टियों में समझौता हो गया था।
आपको बता दें कि 6 महीने बाद बदरीनाथ के कपाट खुले है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। वही दूसरी तरफ बद्रीनाथ हाइवे पर एक तरफ 50 फ़ीट गहरी खाई होने की वजह से सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ जाती है। इस हादसे में अब तक किसी के जान की हानि की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मौके पर पहुंचा पुलिस अमला घायलों की लगातार मदद करने में लगा हुआ है।
दो दिन पहले भी हुआ था ऐसा भीषण हादसा मामला बदरीनाथ हाइवे का है जहां जोशीमठ से आगे पेगा पुल के पास गाबर कंपनी का एक JCB अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में JCB चालक की मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार अन्य चालक सकुशल है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने जांच शुरु की। अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन बताया जा रहा है कि, जब हादसा हुआ तो JCB पर चालक के साथ चार लोग सवार थे जो वाहन के अनियंत्रित होते ही वाहन से कूद गये। इस दौरान उनको मामूली सी चोटें आई हैं। बता दें, रात के समय में अंधेरा होने और खड़ी चट्टान होने की वजह से जेसीबी चालक का पता नहीं चल पाया है। जब इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि, जेसीबी चालक विपिन भट्ट का शव दुर्घटना स्थल पर नदी किनारे मिला। जिसे थाना गोविन्दघाट पुलिस और SDRF की सहायता से रेस्क्यू किया गया और आगे की कार्रवाई की गई। बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे शिव मंदिर के पास तीर्थयात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क किनारे अटक गई, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। सूचना के बाद पुलिस टीम व स्थानीय लोगों द्वारा तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ लाया गया।