हॉलिडे पैकेज बुक करने के नाम पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान से 1 लाख रुपये की ठगी,शिकायत दर्ज,जानिए पूरा मामला

0:00

अगर आप इस बार की छुट्टियां देश-विदेश में प्लान कर रहे हैं और आप को सस्ते टूर पैकेज देने वाली ट्रैवल एजेंसियों की तलाश है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। इन दिनों सस्ते टूर पैकेज का झांसा दिखाकर साइबर ठग ट्रैवल एजेंसी के कर्मियों का प्रतिरूपण कर और यात्रा विज्ञापनों का उपयोग कर धोखाधड़ी करने का नया तरीका आजमाने लगे हैं। और इस तरह की यात्रा पैकेज, फ्लाइट टिकट, हॉली डे पैकेज आदि बुक करके अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं।

हॉलीडे पैकेज देने के नाम पर सोवेनिर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भिलाई सेक्टर-1 निवासी बशीर अहमद खान से 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम भट्टी थाना में शिकायत की है,मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भिलाई सेक्टर-1 निवासी बशीर अहमद खान ने बताया कि ‘सोवेनिर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ द्वारा 24 अप्रेल 2024 को फोन के माध्यम से उन्हें सुपेला स्थित होटल फ्लोरेट में पत्नी श्रीमती नोशीन खान के साथ बुलाया गया। वहाँ कंपनी के कर्मचारियों ने मौखिक बताया कि टूर एवं ट्रेवल्स पैकेज में 4 वयस्क माता पिता,बेटा, बहु,एवं 2 अवयस्क बच्चों की मेम्बरशिप होगी जो कि भारत मे कही भी 6 रात / 7 दिन का हॉलिडे मना सकते हैं।जिसमे 3,4 या 5 स्टार होटल में निवास भोजन एवं स्थानीय यातायात की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जावेगी जिसके लिए हमारे से कोई अतिरिक्त रकम नही लिया जावेगा। उन्होंने बताया कि अकरम अली गोरी एवं कु आसिया खान ने कहा कि यह ऑफर ऑन टेबल हैं जिसमे आपको मेम्बरशिप फीस 1 लाख रुपये जमा करना होगा।उनके बार बार दबाव बनाने पर मैने मेंबरशिप फीस पेमेंट करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड उन्हें दे दिया। और एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा लिये। एग्रीमेंट में क्या लिखा था हम नही पढ़ पाए।

मेरे बेटे समीर खान ने एग्रीमेंट को पढ़ा तो हमे पता चला कि एग्रीमेंट में केवल 2 वयस्क मेम्बर्स का दीया गया हैं। उन्होंने जो भी जानकारी मौखिक दी थी और एग्रीमेंट में जानकारी लिखी हुई हैं,वह बिलकुल अलग हैं।