“दुर्ग में सांडों का संग्राम: प्रशासन से शीघ्र करवाई की मांग”
दुर्ग शहर के विभिन्न हिस्सों, जैसे गांधी चौक, सदरबाजार, हटरी बाजार, इंदिरा मार्केट, मोती कॉम्प्लेक्स, सब्जी मार्केट, शनिचरी बाजार, सिकोला बोरसी और समृद्धि मार्केट में पिछले कुछ दिनों से सांड, कुत्तों और गोल्लरों का आतंक फैला हुआ है। स्तिथि इतनी गंभीर हो चुकी है कि पूर्व में इन घटनाओं के कारण कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।
आज सुबह ही,गांधी चौक स्थित मनमोहन होटल में कम से कम पाँच सांड घुसकर आपस में लड़ते हुए देखे गए। सौभाग्य से, भोले बाबा की कृपा से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
आज प्रात: इस समस्या से परेशान कई लोगों ने शहर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अरुण वोरा जी से संपर्क किया और अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को सूचित किया और मुझे उम्मीद है कि वे शीघ्र ही उचित कदम उठाते हुए इन मवेशियों को गौठान या कांजी हाउस में स्थानांतरित करेंगे, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।