राजीव गांधी: आदर्शों का दिव्य आलंब”:- अरुण वोरा

0:00

आज श्री राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अरुण वोरा जी ने कहा -“देश में संचार क्रांति के जनक, भारत की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।आज हम भारत की इतिहास में उनके अनमोल योगदान का समर्ण करते हैं और उन्होंने हमारे देश के लिए जो समृद्धि, समानता, और संविधानिक मूल्यों वाले सपनें देखे थे,उन्हें हम साक्षात साकार करने का और उनके विचारों को जीवंत रखने का संकल्प लेते हैं।”