भिलाई में हुआ हादसा: भिलाई कोहका में देर रात 12 बजे तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक एक्सयूवी को मेरी टक्कर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए…,घर में जा घुसा ट्रक, परिवार में मची हड़कंप

0:00

भिलाई में ट्रक और एक्सयूवी की टक्कर अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसी कोहका क्षेत्र के पुरी आईटीआई के ठीक सामने मोड में अचानक रात के करीब 12:00 बजे तेज गति से रुंगटा कॉलेज की तरफ से आ रही ट्रक अवंती बाई चौक से जा रही एक्सयूवी की आमने-सामने टक्कर हुई जिसमें एक्सयूवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए..

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक के ड्राइवर जो कि नशे में पूरी तरह से धुत था जिसने एक्सयूवी को टक्कर मारने के बाद ट्रक को बचाने के लिए मोड में ही मौजूद मुख्तार अंसारी के घर में ट्रक घुसा दी जिसमें लोहे की ग्रीन और घर के सामने की दीवार तोड़ते हुए ट्रक घर के आंगन तक आ पहुंचा

घर के मालिक मुख्तार अंसारी और उनके बेटे शान जो प्रत्यक्षदर्शी रहे उन्होंने बताया कि घर पर सब खाना खाकर सोने की तैयारी में थे तभी जोर से आवाज आई जब वह बाहर निकले तो दृश्य देखकर चौंक गए ट्रक से निकलते ड्राइवर और हेल्पर से जब जानकारी ली गई तो नशे में इतने दुख थे कि कुछ बताने के लायक नहीं थी तत्काल स्मृति नगर चौकी में फोन लगाकर घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची दोनों ड्राइवर और हेल्पर को अपने साथ ले गई एक्सयूवी में मौजूद जो लोग थे उनकी जान एयरबैग के खुलने से बच गई