0:00


सूर्या मॉल के सामने अवैध कब्जाधारियों के ऊपर भिलाई नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
शिकायत मिल रही थी कि सूर्य माल के सामने आइसक्रीम वाले फुलकी वाले गुपचुप वाले खोमचा वाले अवैध रूप से व्यापार करते हुए गंदगी फैला रहे थे आवागमन को बाधित कर रहे थे उनके ऊपर कारवाई की गई और गंदगी फैला रहे हैं उनके ऊपर नगर निगम भिलाई के जोन 1 कमिश्नर रवि सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी बालकृष्ण नायडू अपने दल के साथ जाकर के जगह को खाली की कार्रवाई करते हुए जपती किया आयुक्त नगर निगम भिलाई देवेश कुमार ध्रुव ने सबसे अपील किया है किसी प्रकार का अवैध कब्जा मत करें गंदगी फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी करवाई अभी भी जारी हैं।
