बढ़ा तूफान ‘रेमल’ का खौफ: चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर आज दोपहर से सभी फ्लाइट्स की उड़ाने सस्पेंड,दर्जनों ट्रेनें रद्द,जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा असर।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"clone":2},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

0:00

बंगाल की खाड़ी में उठा रेमल तूफान का असर दिखने लगा है. समुद्र तट से तूफान रविवार देर रात टकरा सकता है. इसको देखते हुए रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक के लिए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

इन 9 घंटों में उड़ानों की आवाजाही इस एयरपोर्ट से नहीं होगी. कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात रेमल के असर को देखते हुए 26 मई को दोपहर 12 बजे से 27 मई को सुबह 9 बजे तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर भी रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग कार्यों पर रोक लगा दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान रेमल आधी रात बंगाल और बांग्लादेश के समुद्री तटों से टकराएगा. इससे पश्चिम बंगाल के साथ साथ पूर्वोत्तर राज्यों असम नागालैंड त्रिपुरा मणिपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।