इंटरनैशनल शूटर हैं लखनऊ के कैब ड्राइवर को पीटने वाले ‘पिस्टल बाबू’, सपा नेता शिवपाल यादव के साथ हैं तस्वीरें,देखे वीडियो।

0:00

लखनऊ के एक अंतरराष्ट्रीय शूटर विनोद मिश्रा को एक कैब ड्राइवर पर पिस्तौल से हमला करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विनोद मिश्रा की सपा नेता शिवपाल यादव के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े पिस्टल से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विनोद मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोमतीनगर के विवेक खंड में रहने वाले विनोद मिश्रा इंटरनेशन शूटर हैं। विनोद मिश्रा साल 2020 में बड़ोदरा में हुए मास्टर्स खेल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके साथ ही एक शूटिंग एकेडमी भी चलाते हैं। सोशल मीडिया पर आरोपी विनोद मिश्रा की तस्वीरें सपा विधायक शिवपाल यादव के साथ भी वायरल हो रही हैं।

दरअसल सोमवार को राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कैब ड्राइवर को पिस्टल की बट से मारता नजर आ रहा है। पिस्टल से हमला करने वाले शख्स की पहचान विनोद मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, विनोद मिश्रा नेशनल शूटर है। फिलहाल विनोद मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनकी लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। विनोद मिश्र की सफारी गाड़ी में कैब चालक रंजीत शुक्ला की वैगनआर गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी।

क्या बोली लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक को पिस्तौल की बट से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ। जांच करने पर पता चला कि रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर ओला कैब चलाता है। वह अपनी ओला गाड़ी यूपी 32 एचएन 0046 से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था। तभी रास्ते में बांसमंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी (नंबर यूपी 32 पीजे 1200) जिसे विनोद मिश्रा (पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी 4 / 15 विवेक खंड गोमती नगर) चला रहे थे, पर वैगनआर से टक्कर लग गई। इसके बाद सफारी गाड़ी में बैठा विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर वैगन आर चालक रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया। रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया। लाइसेंसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। यह घटना समय करीब 12:30 बजे दोपहर की है।