

छत्तीसगढ़ राज्य के 2 राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया द्वारा 1 जून को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में भारतीय जुनियर बालक टीम के गठन हेतु आयोजित चयन स्पर्धा में भाग लेंगे।
एशियन हैंडबाल फेडरेशन द्वारा 18वीं एशियन जुनियर बालक हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन अम्मान, जाॅर्डन में दिनांक 14 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त चैंपियनशिप में हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया की भारतीय जुनियर बालक वर्ग की टीम भाग लेगी।

उक्त चैंपियनशिप में भाग लेने पूर्व हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया द्वारा भारतीय हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 01 जून 2024 को सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित की गई है। चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया से मान्यता प्राप्त देश के विभिन्न राज्य हैंडबाल संघों से विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ठ जुनियर बालक हैंडबाल खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
उक्त संदर्भ में आज दिनांक 27 मई 2024 को छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जुनियर बालक हैंडबाल खिलाड़ियों के चयन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन हैंडबॉल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई में संध्या 5:00 किया गया था । पासपोर्ट की अनिवार्यता होने के कारण उक्त चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य के 02 राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसके कारण दोनों जुनियर राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों का चयन हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया द्वारा जयपुर (राजस्थान) में दिनांक 01 जून 2024 को आयोजित चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु किया गया है। जिनके नाम निम्नानुसार है:-

- आदित्य चंद्राकर, पिता श्री सुरेश चंद्राकर, जन्मतिथि – 15.02.2005, जिला-महासमुन्द
- हर्ष वर्मा, पिता श्री राजेश वर्मा, जन्मतिथि – 24.08.2005, जिला-दुर्ग
दोनों ही खिलाड़ियों ने इसी वर्ष 46वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप श्री महावीर जी, करौली (राजस्थान) में दिनांक 9 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के दोनो खिलाड़ी जयपुर (राजस्थान) में दिनांक 01 जून 2024 को हैंडबाल एसोसियेषन इंडिया द्वारा आयोजित भारतीय जुनियर बालक टीम के चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु दिनांक 30 मई 2024 को जयपुर के लिये रवाना होंगे। उक्त चयन स्पर्धा में भारतीय जुनियर बालक हैंडबाल टीम का गठन किया जायेगा जो कि 18वीं एशियन जुनियर बालक हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन अम्मान, जाॅर्डन में दिनांक 14 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक में भाग लेगी।
अतः उपरोक्त विषयान्तर्गत विभिन्न प्रादेशिक समाचार पत्र एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि उपरोक्त लेख का प्रकाशन अपने अपने सामाचार पत्रों/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में देने की कृपा करेंगे।