कबीरधाम जिले में एक पिकअप 30 फीट नीचे खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 19 आदिवासियों की मौत व 16 घायल हुए। हादसे के 10 दिन बाद गुरुवार 30 मई को ग्राम सेमरहा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी घाट में 20 मई को एक पिकअप 30 फीट नीचे खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 19 आदिवासियों की मौत व 16 घायल हुए। ये सभी ग्राम सेमरहा के रहने वाले हैं, जो जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। हादसे के 10 दिन बाद गुरुवार 30 मई को ग्राम सेमरहा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सांसद संतोष पांडेय शामिल हुए। इन सभी ने जमीन पर बैठकर परिजनों के साथ भेाजन किया।
इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ग्रामवासियों से भी मुलाकात कर संवाद किया। हादसे के प्रति संवेदना व्यक्त कर भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि इस हादसे से परिवारजनों को जितनी पीड़ा हुई है, उतनी ही पीड़ा सभी ग्रामवासियों की आंखों में दिख रही है। उनसे संवाद के दौरान सभी ने अपने दुख को व्यक्त किया। इस घटना के बाद पुलिस ने पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 के चालक दिनेश यादव व वाहन मालिक रामकृष्ण साहू के खिलाफ कुकदूर थाना में धारा 279, 304, 337 व मोटर एक्ट की धारा 192, 66 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच भी कर रही है।