Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब केवल मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोगों को ही वोट डालने की अनुमति होगी. आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हुआ. सबसे बंपर वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई, जबकि बिहार में सबसे सुस्त मतदान हुआ. बिहार — 48.86% चंडीगढ़ — 62.80%
हिमाचल प्रदेश — 66.56% पंजाब — 55.20% झारखंड — 67.95% ओडिशा — 62.46% उत्तर प्रदेश — 54.00% पश्चिम बंगाल — 69.89% 295+ का दावा कैसे कर रहा INDIA? INDIA गठबंधन ने 295 सीटों का दावा करते हुए यह भी बताया कि कैसे वे इतनी सीटें जीतने जा रहे हैं. INDIA ब्लॉक के मुताबिक गठबंधन को इस राज्य में इतनी सीटें मिलने जा रही हैं,
उत्तर प्रदेश 40 राजस्थान 7 महाराष्ट्र 24 बिहार 22 तमिलनाडु 40 केरल 20 बंगाल में टीएमसी समेत 24 पंजाब 13 चंडीगढ़ 1 दिल्ली 4,छत्तीसगढ़ 5 झारखंड 10 मध्य प्रदेश 7 हरियाणा 7 कर्नाटक 15-16