

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग पक्षपात पूर्ण तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दस्तावेज और प्रारूप 17C के आंकड़ों में भिन्नता है।
लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना से ठीक दो दिन पहले बिलासपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग पक्षपात पूर्ण तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दस्तावेज और प्रारूप 17C के आंकड़ों में भिन्नता है। कई मशीनों के नंबर अलग हैं। कुछ मशीनों के नंबर ही उपलब्ध नहीं कराए गए।
लोकसभा के 2251 में से 611 मतदान केंद्रो में इस तरह की गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है। ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग को आवेदन लिखकर इन गड़बड़ियों पर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन आयोग की तरफ से उन्हें अब तक कोई जवाब नहीं आया, उन्होंने कहा की इससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग इस बात की जानकारी छिपाना चाहता है।
