विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्टकॉम ने सुपेला चौक में फ्री में पौधे वितरण किया,पटरी पार बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने का सबसे आह्वान किया
आज आर्टकॉम के अभियान हर आंगन एक पेड़ के सदस्यों ने सुपेला चौक पर दो सौ पौधे आम जन को वितरित कर सभी लोगों को पौधे के महत्व को समझाने का प्रयास किया इस अवसर पर शहर के ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र बछोर मुख्य रूप से उपस्थित थे। भिलाई के संपूर्ण जनता जिन लोगों ने इस अभियान को देखा और पौधे ग्रहण किए उन सभी ने इस अभियान की तारीफ कि और अभियान को सफल बनाने हेतु एवं साथ देने का वचन दिया।
संस्था के संचालक निशु पांडे ने कहा कि यह आर्टकॉम की मुहिम का छठवा वर्ष है हर वर्ष की तरह आगामी संपूर्ण बारिश में हर रविवार को हमारी संस्था के प्रत्येक सदस्य दो से चार घंटे वृक्षारोपण हेतु देंगे ! संस्था के संरक्षक करमजीत सिंह ने कहा इस अभियान को सफल बनाने भिलाई का एक-एक सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर चले !इस अवसर पर संस्था के शारदा गुप्ता ने कहा कि सीमेंट और कॉन्क्रीट का जाल को कम करते हुए पौधरोपण की संख्या को बढ़ाएं ! विश्व में रोज तीन फुटबॉल ग्राउंड के जितना पेड़ काट रहे हैं उसी अनुपात में पेड़ों का लगा और उनका संरक्षण करना हम सभी को नितांत आवश्यक है संस्था के संरक्षक रमेश श्रीवास्तव एवं विनोद उपाध्याय ने कहा कि पटरी पर जिस तरह से तापमान अनियंत्रित हो रहा है लगातार बढ़ रहा है उसे दिशा में हम सभी को सार्थक पहल करने की आवश्यकता है इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर संस्था के सदस्यों में करमजीत सिंह ,शारदा गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, अमिताभ भट्टाचार्य, नीलकमल सोनी, हंसराज पटेल रवि सिंह हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय डॉ प्रदीप चौधरी प्रशांत सागर सुदीप अग्रवाल ,सच्चिदानंद दुबे ,बंटी नाहर ,विजय गुप्ता, बलवीर सहगल श्रीनिवास मिश्रा जी संजय तिवारी सुभाष शर्मा, सुनील शर्मा, डीपी साहु अशोक कुमार योगेश यदु मुकेश नेताम एवं अन्य सहयोगी गण उपस्थित थे !