तीसरी बार PM बनने से पहले आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी, 9 जून को होगा शपथ ग्रहण समारोह,जानें और क्या रहेगा खास…

0:00

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्‍ण आडवाणी से मिलने पहुंचे। वे यहां पीएम पद की शपथ लेने से पहले उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसके पहले संविधान सदन के सेंट्रल हाल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र माेदी को लगातार तीसरी बार दल का नेता चुना गया।

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्‍ण आडवाणी से मिलने पहुंचे। वे यहां पीएम पद की शपथ लेने से पहले उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे।

इसके पहले संविधान सदन के सेंट्रल हाल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र माेदी को लगातार तीसरी बार दल का नेता चुना गया। वे रविवार 9 जून को राष्‍ट्रपति‍ भवन में प्रधानमंत्री के पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ अन्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई। हालांकि एनडीए ने कुल 293 सीटें हासिल करके 272 सीटों (बहुमत) का आंकड़ा पार किया है और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से अपना इस्‍तीफा राष्‍ट्रपति को दे द‍िया है। वह एक बार फिर 9 जून को पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं।

पीएम ने नवनिर्वाच‍ित सांसदों का स्‍वागत किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का जिक्र करते हुए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। पीएम ने एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिलने पर सहयोगियों का धन्‍यवाद दिया।