सन पब्लिक स्कूल, चंदखुरी के छात्र यशवंत कुमार देवांगन का नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

0:00

सन पब्लिक स्कूल, चंदखुरी के छात्र यशवंत कुमार देवांगन का नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

दुर्ग। सन पब्लिक स्कूल, चंदखुरी के मेधावी छात्र यशवंत कुमार देवांगन का राष्ट्रीय एंट्रेस एग्जाम नीट-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। यशवंत ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 720 में से 637 अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, परिवार व स्कूल का नाम रौशन किया है। यशवंत ने सन पब्लिक स्कूल चंदखुरी से 12वीं सीबीएसई की परीक्षा सत्र 2022-23 में 86 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की।

इनके पिता चेला राम देवांगन प्राइवेट नौकरी करते हैं और माता टूकेश्वरी देवांगन गृहिणी हैं जो कि चंदखुरी के निवासी हैं। छात्र यशवंत की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख श्री सुशील चन्द्राकर, ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती शालिनी चन्द्राकर, स्कूल डायरेक्टर एच एस वर्मा , प्राचार्या फरीना कादी और रचना सोनी, संजना मारथा, जी. शुभालक्ष्मी, हेमलता चेट्टी, रतना साहू, संतोष साहू, पूरन साहू सहित शाला के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी।