एस सी/एसटी एसोसिएशन एवं प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन पं. क्र.-6976द्ध के महासचिव श्री विजय कुमार ने जानकारी दी कि एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एस सी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद के नेतृत्व में लाईजन ऑफिसर श्री रोहित हरित वरि प्रबंधक आई आर एवं सी एल सी के बीच दिनांक 10.06.2024 को त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने लाईजन आफिसर श्री रोहित हरित को ज्ञापन सौंपे एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों जैसे भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पडी जमीन में डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय का निर्माणकार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाये। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकारियों की जून- 2024 में होने वाली पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में पदोन्नति दी जाये। सेक्टर-6, भिलाई स्थित सतनाम भवन के बाजू में भव्य जैतखाम निर्माण हेतु तत्कालीन कार्यपालक निदेशक कार्मिक के कर कमलों से भूमि पूजन हो चुका है। परंतु अभी तक इसक निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं की गई है। जैतखाम के निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू किया जाये। भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज मााननीय अनिर्बान दासगुप्ता जी के कर कमलों से शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम का नामकरण किया गया है। स्टेडियम परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह जी का भव्य आदम कद प्रतिमा स्थापित की जाये। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सुदूर अंचल के आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित ज्ञानोदय छात्रावास की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया जाये। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विभागवार सूची एसोसिएशन को उपलब्ध कराई जाये। हमारे एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में बेहतर संवाद स्थापित करने हेतु सिम प्रदान करने संबंधी मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से रखे।
बैठक में महासचिव श्री विजय कुमार रात्रे ने जे ओ-2024 की पदोन्नति में हमारे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों को पर्याप्त संख्या में पदोन्नति प्रदान करने की मांग रखी। उन्होनें प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि डयूटी आते-जाते समय बोरिया गेट एवं मेन गेट में भारी वाहनों की अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था रहती है जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है एवं बोरिया गेट में न सिर्फ सड़क के किनारे बल्कि सडक के उपर भी फलवाले ठेला लगाते हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
कोषाध्यक्ष श्री अनिल खेलवार ने कहा कि हमारे माइंस के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के बच्चों को जो भिलाई में रहकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें खाली पडे क्वार्टर को दिया जाना चाहिए जिससे हम अपने कर्मचारियों को मदद कर सकेंगे एवं अवैध कब्जे से भी निजात पा सकेगें।
इस पर लईजन अफसर श्री रोहित हरित ने सभी मुद्दों पर उच्च प्रवंधन से चर्चा कर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया l
बैठक में एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष-श्री कुमार भारद्वाज, श्री वेद प्रकाश सूर्यवंशी, श्री शशांक प्रसाद जोनल सचिव-श्री संतज्ञानेश्वर गायकवाड, श्री कालीदास बघेल, श्री संजय कुमार, श्री उत्तम मंडावी, श्री यशवंत नेताम कार्यकारिणी सदस्य-श्री एम एल राय, श्री धरमपाल राम, श्री जितेन्द्र कुमार भारती, श्री मुक्तावन दास कुर्रे उपस्थित थे।