वायरल हो रहे इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है, उसे देखकर पहले तो आप सहम उठेंगे, लेकिन अगले ही पल आपका हंस-हंस कर बुरा हाल होना तय है।
इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर पहले तो आप सहम उठेंगे, लेकिन अगले ही पल आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में पानी में बह रही एक बॉडी को कुछ लोग कथिततौर पर लाश समझ बैठते हैं और जैसे एक पुलिस वाला हाथ पकड़कर उसे बाहर की ओर खींचने लगता है, शख्स उठकर बैठ जाता है, जिसे देखकर पहले तो लोग डर जाते हैं, लेकिन अगले ही पल ठहाके मार-मारकर हंसने को मजबूर हो जाते हैं।
वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
आजकल गर्मी चरम पर है, जिससे राहत पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. जहां कुछ लोग पंखे और कूलर को जुगाड़ से AC बना रहे हैं. वहीं कुछ अजीबोगरीब कारनामें करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो स्विमिंग पूल और नदी, नहरों के पानी में नहाकर खुद को गर्मी से राहत पहुंचा रहे हैं. हाल ही में इसी गर्मी से राहत पाते एक शख्स का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स गर्मी से बचने के लिए पानी के बहाव के साथ शरीर को हल्का छोड़कर बहता नजर आ रहा है, जिसे कुछ लोग कथिततौर पर लाश समझ लेते हैं, लेकिन उसके अगले ही पल जो हुआ वो आप खुद देख लीजिए।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस वीडियो को @AAnamika_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘नदी में तैरती लाश देख.. पुलिस ने बाहर खींचा तो जिंदा निकाला… बेचारा गर्मी से था परेशान.’ महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख 35 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 16 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, कहीं चैन नहीं है आदमी को. दूसरे यूजर ने लिखा, गजब बेइज्जती है यार.