Bhilai train news: भागदौड़ की जिंदगी में लोग जल्दबाजी में ऐसी हरकत को अंजाम दे देते हैं, जो उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। दूसरों को भी परेशानी में डाल देता है।
भागदौड़ की जिंदगी में लोग जल्दबाजी में ऐसी हरकत को अंजाम दे देते हैं, जो उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। दूसरों को भी परेशानी में डाल देता है। दरअसल, रविवार को एक यात्री भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खुलने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह 100 मीटर तक ट्रेने के दरवाजे से घसीटते रहा। इसके बावजूद वह ट्रेन के दरवाजे से हाथ नहीं छोड़ रहा था। इस खतरनाक मंजर को देखकर लोग घबरा गये। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलवे के ने किसी तरह से युवक की जान बचाई।
बताया जाता है कि भिलाई-पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद बिलासपुर के शुभम विहार निवासी परमेंद्र पांडे पिता एनएन पांडे का हड़बड़ी में गाड़ी पकड़ने की कोशिश में हाथ फिसल गया। वह कुछ दूर तक घसीटते हुए देखा गया। यह देखकर लोग चीख-पुकार मचाने लगे। रेलवे के जवान प्रधानआरक्षक एसके तिवारी ने किसी तरह से युवक की जान बचाई। गनीमत रही कि यात्री को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में यात्री को बैठाकर और पानी पिलाकर रेस्ट कराया गया फिर उसे दूसरी ट्रेन से भेजा गया।
रेलवे सुरक्षा बल की ओर से आपरेशन जीवन रक्षा के तहत ड्यूटी में तैनात जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चढ़ते समय होने वाले हादसा की निगरानी की जा रही है। वाणिज्य विभाग ने उद्घोषणा के माध्यम से चलती गाड़ी में न चढ़ने की सलाह यात्रियों को लगातार दी जा रही है। इसके बाद भी लोग हड़बड़ी में गड़बड़ी कर देते हैं।