छाया अंधेरा कामकाज ठप्प: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली गुल,अफरा तफरी का माहौल, फ्लाइट्स पर क्या असर पड़ा?,देखें VIDEO

xr:d:DAFUslOe3vE:2,j:397758046,t:22121402

0:00

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई। एयरपोर्ट पर अचानक बिजली के चले जाने से बोर्डिंग और चेक इन सर्विस काफी देर तक प्रभावित रही। इससे पैसेंजर्स के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई थी। इससे करीब आधे घंटे के लिए चेक इन और बोर्डिंग सर्विसेस ठप रही। इस दौरान लोगों को काउंटर पर भी सर्विस नहीं मिल पाई। यात्रियों ने बताया कि बिजली गुल होने से दिल्ली एयरपोर्ट का T3 टर्मिनल पूरी तरह से ठप हो गया था, किसी काउंटर में कुछ काम नहीं हो पाया। एयरपोर्ट के पावर ग्रिड में खराबी के कारण दोपहर करीब 2:45 बजे बिजली गुल हुई थी। हालांकि कुछ देर बाद बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई।

दिल्ली के एयरपोर्ट पर सोमवार को कुछ देर के लिए बिजली चली गई थी, जिसकी वजह से थोड़ी देर परेशानी हुई थी। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान चेक-इन और बोर्डिंग का काम भी थोड़े समय के लिए रुक गया था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिजली जाने की वजह एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई में आई खराबी थी। बाद में बिजली वापस आ गई और सब काम सामान्य रूप से चलने लगे।

एयरपोर्ट पर अफरा तफरी
अचानक बिजली जाने की वजह से एयरलाइंस चेक इन सिस्‍टम, सुरक्षा जांच के लिए इस्‍तेमाल होने वाले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी), इमीग्रेशन ब्‍यूरो के सिस्‍टम सहित एयरोब्रिज का ऑपरेशन ठप हो गया। नतीजतन, कुछ एयरपोर्ट के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट का ऑपरेशन पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।