अपोलो कॉलेज ऑफ फीजियोथेरेपी, अंजोरा, दुर्ग के विधार्थियों को लगातार कई वर्षों से विश्वविद्यालय के टॉप दस की सूची में सम्मिलित…
अपोलो कॉलेज ऑफ फीजियोथेरेपी, अंजोरा, दुर्ग द्वारा संचालित तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा सर्वोचत्तम अंक अर्जित करने वाले विधार्थियों की सूची जारी की गई है जिसमें अपोलो कॉलेज ऑफ फीजियोथेरेपी के सात विधार्थियों ने विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम अंक अर्जित किए है जिसमें प्रमुख रूप से निशिता आयला सोना, डिंपल दीक्षा अग्रवाल, प्रतिभा, स्वीटी चौबे, कविता वर्मा, प्रिया ठाकुर, प्रिया यादव ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपोलो कॉलेज ऑफ फीजियोथेरेपी को गौरवन्वित किया इसका मुख्य कारण यह है कि संस्था द्वारा पाठ्यक्रमानुसार पढ़ाई संचालित कर विद्यार्थियों तथा प्रायोगिक अनुभव के लिये जवाहर लाल नेहरू सेक्टर-9 हॉस्पिटल भिलाई, जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्रशिक्षण दिया जाता है, महाविद्यालय में योग्य एवम अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जाता है।महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सुविधाएं जैस छात्रावास, मैस, बस, महाविद्यालय परिसर में बैंक व ए.टी.एम., लाईब्रेरी आदि सुविधा उपलब्ध है।
महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.बी.एस. भाटिया, संचालक श्री.आशीष अग्रवाल,डॉ. मनीष जैन, श्री.संजय अग्रवाल, प्राचार्य डॉ.विपिन चंद्राकर, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.प्रिया देशमुख, डॉ. अविनाश कुशवाहा, डॉ.सीमा साहू, डॉ.के.सूरज कुमार, डॉ.सौरभ शर्मा, डॉ.प्रियंका ओस्तवाल, डॉ.नामिया जे समनानी, डॉ.हरेंद्र शाही आदि एवं समस्त अपोलो परिवार ने अत्यंत हर्ष के साथ सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।