असदुद्दीन ओवैसी के नेमप्‍लेट पर पोती कालिख, MP हाउस पर पोस्‍टर लगा लिखा- भारत माता की जय,क्या है पूरा मामला?

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"clone":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

0:00

पांच बार के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया। अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया।जब मैंने @DelhiPolice के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की।

हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली एमपी आवास के नेमप्लेट पर गुरुवार की रात कुछ आज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी. साथ ही उनके घर पर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर ‘भारत माता की जय’ लिखा हुआ. घटना आज रात करीब 9 बजे के आसपास बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस को इस घटना के बारे में कोई पीसीआर कॉल नहीं हुई है और न लिखित शिकायत मिली है।

तेलंगाना की राजधानी हैदरबाद से सांसद ओवैसी की दिल्ली की कोठी पर जो नेम प्लेट होती है, उसमें गुरुवार की रात को करीब 9 बजे कालिख पोती गई. ओवैसी ने संसद भवन में जय फिलिस्तीन बोला था, उस बयान के विरोध में पोस्टर लगाए. वहीं, पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनको इसके बारे में कोई पीसीआर नहीं मिली है न ही लिखित शिकायत, हालांकि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एमपी ने घटना का वीडियो शेयर सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर किया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है, ‘आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया. जब मैंने @DelhiPolice के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की. @AmitShah यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. @ombirlakota कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं.’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से कहना चाहता हूं: इससे मुझे डर नहीं लगता. कायरतापूर्ण हरकतें बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना।